हिमाचल प्रदेश विधान सभा की दीवार पर लगाए खालिस्तान के झंडे, हरकत में आई पुलिस
हिमाचल प्रदेश विधानसभा धर्मशाला के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं शरारती तत्व पेंट से दीवार पर भी खालिस्तान जिंदाबाद लिख गए।
बता दें कि धर्मशाला में विधानसभा के बाहर गेट पर कुछ अज्ञात लोगों ने न केवल गेट पर खालिस्तानी झंडे लगा दिए बल्कि बाउंड्री पर बड़े बड़े अक्षरों में खालिस्तान जिंदाबाद भी लिख दिया।
उधर सूचना मिलते ही सुबह प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने खालिस्तानी झंडों को हटाकर दीवारों को भी दोबारा से रंग रोगन करना शुरू कर दिया है।
वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा कि हो सकता है कि यह घटना आज देर रात या सुबह हुई हो। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज केस दर्ज करने जा रहे हैं।