Asha Hospital
in ,

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू करवाने के लिए प्रतिबद्ध

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू करवाने के लिए प्रतिबद्ध

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू करवाने के लिए प्रतिबद्ध

पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता के दौरान बोले डॉ मामराज पुंडीर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू करवाने की मांग को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठा रहा है और इसे लागू करने का पूरा प्रयास कर रहा है।

Shri Ram

यह बात हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ मामराज पुंडीर ने पांवटा साहिब मे आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

डाॅ पुंडीर यहां महासंघ की जिला सिरमौर कार्यकारिणी की बैठक मे शिरकत करने पंहुचे थे।

Doon valley school

इस दौरान उन्होंने कहा कि ओपीएस इस समय कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा है इसलिए महासंघ भी इस मुद्दे पर सरकार से लगातार बातचीत कर रहा है और मांग पूरी होने तक संघर्षरत रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ देश हित को सर्वोपरि रखकर काम करता है इसलिए बाकी सभी कर्मचारी संगठनों से अलग है।

उन्होंने कहा कि कि वर्तमान की जयराम सरकार ने महासंघ की मांगों को प्राथमिकता से लिया और बहुत सी मांगे पूरी भी की जिसमे पीटीए और पैट को नियमित करने के साथ साथ जिले से बा।र सेवाएं देने वाले शिक्षकों की 13 साल की पाबंदी को दूर किया।

JPERC 2025

उन्होंने कहा कि सरकार ने वेतन आयोग लागू कर लाखों कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है और जो शेष मांगे बची है जिसमे एसएमसी के लिए निति सहित अन्य कुछ मांगे शामिल है, उन्हे भी जनवरी माह के पहले सप्ताह मे हाई पावर कमेटी की बैठक मे रखा जाएगा ताकि वह जल्द पूरा हो सके।

इस दौरान डाॅ मामराज पुंडीर के साथ महासंघ के सिरमौर जिला के अध्यक्ष विजय कंवर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

हल्ला बोल रैली में जयराम सरकार के खिलाफ हुंकार, अपनों पर भी कसे तंज..

हल्ला बोल रैली में जयराम सरकार के खिलाफ हुंकार, अपनों पर भी कसे तंज..

प्रदेश सरकार के पास रेडियोलोजिस्ट को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं : सुनील चौधरी

प्रदेश सरकार के पास रेडियोलोजिस्ट को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं : सुनील चौधरी