हिमाचल बजट 2025-26: कर्मचारी-किसानों के हित में सुखू सरकार का बड़ा कदम
सुभाष शर्मा ने की तारीफ, बीजेपी पर साधा
निशाना
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुखू सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जोकि बजट कर्मचारी, मजदूर, किसान और बागवानों के लिए राहत भरा है।
इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने इसे हर वर्ग के हित में बताया, मजदूरों की दिहाड़ी 25 रुपये बढ़कर 425 रुपये हुई और 70-75 साल के पेंशनरों को 15 मई से पेंशन मिलेगी।
सरकारी कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता दिया जाएगा और आउटसोर्स कर्मचारियों को 12,750 रुपये मिलेंगे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 10,500 रुपये होगा और आशा वर्कर को 5,800 रुपये और मिड-डे मील वर्कर को 5,000 रुपये मिलेंगे।
पुलिस में 1,000 कांस्टेबल भर्ती होंगे तो स्वास्थ्य विभाग में 290 आशा कार्यकर्ता चुने जाएंगे। पंचायत सचिव के 853 पद भरे जाएंगे।
किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रुपये बढ़ा, वहीं मक्की का मूल्य 40 रुपये और हल्दी 90 रुपये हुआ। गाय का दूध 51 रुपये और भैंस का 61 रुपये प्रति लीटर तय किया गया है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप योजना शुरू होगी, होटल निर्माण में 4-5% ब्याज छूट मिलेगी तो फूड वैन के लिए 30% सब्सिडी दी जाएगी।
सुभाष शर्मा ने कहा बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने हिमाचल की अनदेखी की है और कहा, “डबल इंजन सरकार ने कर्मचारियों की देनदारी छोड़ी थी।
सुखू सरकार सीमित संसाधनों में इसे चुका रही है।” बीजेपी इसे दिशाहीन बता रही है, पर शर्मा ने इसे हर वर्ग के लिए संजीवनी बताया।
कम सुख द्वारा पेश किया गया यह बजट हिमाचल के विकास की नई राह खोल सकता है सरकार की यह कोशिश बहुत सराहनीय है इससे हर वर्ग का विकास होने का वादा पूरा होता नजर आ रहा है।