in

हिमाचल में अगले 3 दिन खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में अगले 3 दिन खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में अगले 3 दिन खराब रहेगा मौसम

पहाड़ों पर गिरेंगे बर्फ के फाहे, हिल्स क्वीन में मौसम की पहली बर्फबारी की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश में अगले 3 दिन मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार से अगले 3 दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

BMB01

विभाग के इस पूर्वानुमान से राजधानी शिमला में भी लोगों को सीजन की पहली बर्फबारी की उम्मीद बंधी है। पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।

वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के उच्च पर्वतीय व पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, 18 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

Bhushan Jewellers 04

मौसम विभाग के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि बुधवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। वीरवार व शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय स्थानों में बारिश के साथ ही बर्फबारी भी होगी। शनिवार को पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा।

वही, मंगलवार को शिमला सहित राज्य के अधिकांश स्थानों में धूप खिलने से मौसम सुहावना रहा। लोग हल्की धूप का आनंद उठाते दिखाए दिए। हालांकि रात के समय कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है।

किन्नौर, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में पारा माइनस में पहुंच गया है। जिला लाहौल- स्पीति का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -4.6 डिग्री दर्ज किया गया

Written by Newsghat Desk

हेलो ! मैं सांसद, जल्दी से मेरे खाते में डाल दो…

हेलो ! मैं सांसद, जल्दी से मेरे खाते में डाल दो…

150 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार देर रात पुलिस ने की कारवाई

150 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार देर रात पुलिस ने की कारवाई