हिमाचल में आज मौसम फिर बदलेगा मिजाज! ऊपरी इलाकों में होगी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश….
हिमाचल प्रदेश में मार्च के महीने में भी मौसम अपने रंग दिखाने से बाज नहीं आ रहा है जहां एक और मार्च महीने में मौसम गर्मी की ओर तब्दील होने लगता है तो वही इस वर्ष मार्च महीने में भी ठंड का प्रकोप बना हुआ है।
हिमाचल में जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर रुक रुक कर जारी है, तेज़ हवाओं के चलते प्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है।
जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान पहले ही माइनस में बना हुआ था, लेकिन अब पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट आई है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्र में बीती राज से तेज हवाएं और बारिश बर्फबारी का सिलसिला जारी है।
तो वहीं, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि सिरमौर जिले के पर्यटन स्थल चूड़धार में भी ताजा हिमपात रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश बर्फबारी और शुष्क मौसम कमिश्नर बना रहने वाला है ऐसे में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।
आज मौसम विभाग ने आज अंधड और बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया है, 17, 19 और 20 मार्च को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 18 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा। 21 मार्च से प्रदेश में मौसम के साफ होने की उम्मीद है।