in

हिमाचल में एक से जर्मनी भेजने के नाम ठगे 22 लाख

हिमाचल में एक से जर्मनी भेजने के नाम ठगे 22 लाख

हिमाचल में एक से जर्मनी भेजने के नाम ठगे 22 लाख

शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस…

पुलिस थाना नालागढ़ के तहत एक व्यक्ति से एजेंट द्वारा जर्मनी भेजने के नाम लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राजीव कुमार (47) पुत्र पहु लाल निवासी वार्ड नंबर-8 नालागढ़ ने बताया कि इसने 13 अगस्त 2021 को जर्मनी जाने के लिए आनलाईन एजेंट से संपर्क किया जिनका नाम शांतनु जेटली है।

एजेंट शांतनु जेटली इसके माता पिता को अध्ययन और रोजगार का आश्वासन दिया और विदेश जाने के लिए सारी प्रकिया जल्द ही पूरी होने का विश्वास दिलाया।

शांतनु जेटली ने आवेदन पत्र दाखिल करने के लिए 22 लाख 78 हजार 400 रूपये 28 सितंबर 2021 को जमा करवाए। इनकी शांतनु जेटली से करीब दो महीने तक बात होती रही, लेकिन बाद में इसने फोन उठाया बंद कर दिया।

Bhushan Jewellers Nov

जिसके बाद ईमेल के माध्यम से इनका संपर्क एजेंट से होता रहा । एजेंट ने इसे मिलने के लिए दिल्ली भी बुलाया लेकिन खुद वह मिलने नहीं पहुंचा। एजेंट ने इसके साथ विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी की।

एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि नालागढ़ पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर एजेंट के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन ने रौंदा बाईक सवार, मौत

दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन ने रौंदा बाईक सवार, मौत

Bank Holiday This Week : इस सप्ताह 5 दिन बन्द रहेंगे बैंक

Bank Holiday This Week : इस सप्ताह 5 दिन बन्द रहेंगे बैंक