हिमाचल में एटीएम तोड़ने का प्रयास करता शातिर रंगेहाथ गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एटीएम तोड़ने का प्रयास करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कारवाई करने में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला जिला के खलीनी में एटीएम तोड़ रहा एक शातिर पुलिस ने रंगे हाथों धरा है। शातिर बीती रात 2.30 बजे अप्पर खलीनी में पीएनबी के एटीएम को लोहे की रॉड से तोड़ रहा था।
थाना न्यू शिमला पुलिस को कंट्रोल रूम से जैसे ही इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर रवाना हुई और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।
आरोपी के पास से पुलिस ने एक लोहे की रॉड भी बरामद की है। आरोपी की पहचान सौरव निवासी लौहा जुन्गा के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सोमवार तक पुुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
आरोपी का लक्ष्य एटीएम से पैसे चोरी करने का था। आरोपी कैश बॉक्स का ढक्कन तोड़ना चाह रहा था लेकिन उतने में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।