in

हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने व शादियों पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने व शादियों पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

कोविड केयर मोबाइल ऐप का लोकार्पण के बाद दे रहे थे मीडिया के सवालों के जवाब..

सीएम ने होम आइसोलेशन किट व कोविड केयर मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण…..

न्यूज़ घाट/शिमला

हिमाचल प्रदेश में 26 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस आगे बढ़ाने को लेकर सरकार 24 मई को कैबिनेट में इसके बारे चर्चा करेगी।

यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने होम आइसोलेशन किट और कोविड केयर मोबाइल ऐप का लोकार्पण के बाद मीडिया से बातचीत में दी।

Bhushan Jewellers Nov

उन्होंने कहा कि अभी 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने पर 24 की कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी और विचार किया जाएगा। उसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने लोगों ने आह्वान किया है कि शादियों का दौर फिर शुरू हो रहा है। लोग शादियां छोटी करें। इसके अलावा अन्य आयोजनों को फिलहाल के लिए टाल दें।

अब पांवटा साहिब में युवक ने लगाया फंदा, मौत….

अब उचित मूल्य की दुकानों को खुलने-बंद करने की समयावधि की निर्धारित….

जब देर रात अचानक यहां पहुंच गए SDM -DSP, क्या देखा….

उन्होंने कहा कि कोरोना दौर समाप्त होने के बाद धार्मिक आस्थाओं को कायम रखें। यह दौर समाप्त होने के बाद देवी देवताओं को घर लाने आदि धार्मिक आयोजन किए जा सकते हैं।

सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला के पीटरहॉफ से होम आइसोलेशन किट और कोविड केयर मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया।

फेसबुक पर समाचार व सूचनाएं पाने के लिए Newsghat Facebook Page Like करें…..

इसी प्रकार, चिकित्सा अधिकारी डॉ अन्जु पुण्डीर 22

उन्होंने लोगों को चतावनी देते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक पर आना अभी बाकी है। मामले और बढ़ सकते हैं, हम इस आशंका से इंकार नहीं कर सकते।

जॉब अलर्ट : हिमाचल में भरे जाएंगे  प्रशासनिक, पुलिस सेवा सहित कई पद…

HPSSC ने 379 पदों के लिए फिर बढ़ाई आवेदन तिथि….

हिमाचल में यहां होने जा रही 280 पदों पर भर्ती, 40 हजार है सैलरी….

सीएम जयराम ठाकुर ने आज होम आइसोलेशन किट और कोविड केयर मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया।

उन्होंने ऑनलाइन परामर्श तथा उपचार के लिए बिलासपुर स्थित एम्स के साथ लोगों को जोड़ने के लिए हिमाचल कोविड केयर एप्लीकेशन तथा ई-संजीवनी ओपीडी का भी शुभारंभ भी किया।

उन्होंने प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए होम आइसोलेशन किट के 11 वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन किट कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए दी जा रही है। इस किट में बुकलेट, थर्मामीटर, मास्क, दवाएं, मागदर्शक पुस्तिका, आयुर्वेद और विटामिन आदि की दवाएं हैं।

अब जिला आपात कालीन संचालन केन्द्र 1077 में अधिकारी देंगे 24 घंटे सेवा….

इसमें है होम आइसोलेट कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए अहम जानकारी….

उन्होंने बताया कि विधायक इन किटों को उन सभी मरीजों तक पहुंचाएंगे जो घर में इलाज कर रहे हैं। वहीं जयराम ठाकुर ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए एक मोबाइल ऐप भी शुरू की।

जिसमें उन मरीजों के उपचार की निगरानी रखी जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने एम्स बिलासपुर की ई संजीवनी ओपीडी का भी लोकार्पण किया। इससे लोग ऑनलाइन परामर्श ले सकेंगे।

यूं सरेआम राशन की दुकान से चल रहा था शराब का कारोबार….

हिमाचल सरकार ने भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित किया….

स्वास्थ्य सचिव ओंकार अवस्थी ने इसको लेकर विस्तृत आंकड़े पेश किए। जय राम ठाकुर ने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी रोगियों तथा चिकित्सकों के मध्य प्रभावी संचार सुनिश्चित करेगी तथा उन्हें विशेषज्ञों से उचित सलाह लेने के लिए सक्ष्म बनाएगी।

उन्होंने कहा कि कोविड केयर ऐप आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की निगरानी के लिए एक प्रभावी व्यवस्था प्रदान करेगी।

Written by newsghat

अब जिला आपात कालीन संचालन केन्द्र 1077 में अधिकारी देंगे 24 घंटे सेवा….

अब जिला आपात कालीन संचालन केन्द्र 1077 में अधिकारी देंगे 24 घंटे सेवा….

कोरोना महामारी के बीच व्यापारियों की आवाज, सभी को मिले व्यापार का अवसर

कोरोना महामारी के बीच व्यापारियों की आवाज, सभी को मिले व्यापार का अवसर