in

हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, पति- पत्नी की मौत

हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, पति- पत्नी की मौत

हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, पति- पत्नी की मौत

खाई में गिरी जीप, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। कुल्लू जिला की पार्वती घाटी की चौंग सड़क पर एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्जकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे चौंग रोड स्थित कैंची मोड़ सरसाडी के पास एक जीप अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Bhushan Jewellers Nov

हादसा स्थल के आसपास के लोग मौके पहुंचे और इसकी सूचना जरी पुलिस को दी। इस दौरान लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने रास्ते में दम तोड़ा

जल्लूग्रां पंचायत के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हादसे में 43 वर्षीय लुदर चंद पुत्र धनीराम व 42 द्रोपती देवी पत्नी लुदर चंद गांव सारणी डाकघर जल्लूग्रां जिला कुल्लू की मौत हुई है।

दंपती के निधन से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे देव राज तथा बेटी वैष्णवी के पालन- पोषण का पूरा जिम्मा अब बूढ़ी दादी पर आ गया है। वहीं 67 वर्षीय नूपदासी का बेटे व बहू की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे में घायल जीप चालक राजेंद्र पुत्र जीवन लाल गांव चौंग डाकघर जल्लूग्रां जिला कुल्लू का इलाज जिला अस्पताल कुल्लू में चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

Written by Newsghat Desk

गाड़ी से हो रही थी हथियारों की सप्लाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाड़ी से हो रही थी हथियारों की सप्लाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमएसपी मामले में बातचीत के लिए संयुक्त मोर्चा से सरकार ने मांगे 5 नाम

एमएसपी मामले में बातचीत के लिए संयुक्त मोर्चा से सरकार ने मांगे 5 नाम