हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, कार दुर्घटना में 3 की मौत, 2 घायल
सांगला के समीप पेश आया हादसा, घायलों को अस्पताल भेजा
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक ओर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
हादसा किन्नौर जिला की उपतहसील सांगला के बटसेरी के समीप पेश आया है। यहां एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार 5 लोगों में से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य घायल हुए है, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सालय सांगला उपचार के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह लोग रोघी से बटसेरी बारात लेकर जा रहे थे। हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है।
जानकारी के अनुसार उक्त कार अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर गिरी। हादसे में मृतकों की पहचान जियालाल गांव रोघी, किशोरी लाल गांव रोघी, अजय गांव रुंनग के रूप में हुई है। जबकि हादसे में रमेश निवासी गांव रोघी व मदन लाल गांव किल्बा घायल हुए है।
एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।