हिमाचल में दर्दनाक हादसा: त्यौहार के दिन दर्दनाक हादसे में बाप-बेटे सहित 2 की मौत 3 घायल! कैसे पेश आया हादसा देखें रिपोर्ट
हिमाचल में दर्दनाक हादसा: शिमला के ढली थाना क्षेत्र में शनिवार को शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
हिमाचल में दर्दनाक हादसा: त्यौहार के दिन दर्दनाक हादसे में बाप-बेटे सहित 2 की मौत 3 घायल! कैसे पेश आया हादसा देखें रिपोर्ट
एक कार, जिसमें एक परिवार के पांच लोग थे, शिमला से करसोग जा रही थी। वे लोहड़ी का त्योहार मनाने अपने गांव जा रहे थे।
लेकिन उनका यह सफर आधे रास्ते में ही खत्म हो गया। कार का चालक बल्देयां के पास एक मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, और कार खाई में गिर गई।
बाप-बेटे की मौत, पत्नी और बच्चे घायल
कार में जो परिवार था, वह मंडी जिले के करसोग के कथोल गांव का था। कार के मालिक ईश्वरदास (72) और उनका बेटा बाल कृष्ण (42) की मौत हो गई।
बाल कृष्ण की पत्नी रक्षा, उनके बेटे अभिषेक और बेटी अंजलि को भी चोटें आई हैं। इन चारों को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने किया जांच शुरू, शवों को सौंपा
इस हादसे की जानकारी मिलते ही ढली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कार का नंबर एचपी 30-6983 था, और इसे बाल कृष्ण चला रहा था।
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ये भी कहा है कि वे इस इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।