हिमाचल में दुकानों को खोलने का समय बदला, जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू
ये नियम भी होंगे लागू, डीसी आज कर सकते हैं अधिसूचना जारी
हिमाचल में आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने कोरोना महामारी को देखते हुए नाईट कर्फ्यू जारी रखने का बड़ा फैसला लिया है।
वहीं, प्रदेशभर में अब दुकानों को खोलने की समय सीमा को समाप्त कर दिया गया है। अब दुकानदार पहले की तरह ही सुबह से लेकर रात तक दुकानें खोल सकते हैं।
उन पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। इसको लेकर सभी जिला उपायुक्त अधिसूचना जारी करेंगे।
बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के जिला उपायुक्तों ने दुकानों से लेकर रेस्टारेंट, मॉल आदि को खोलने का समय निर्धारित किया था। लेकिन अब कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए दुकानदारों को राहत प्रदान की है। अब दुकानें बाजार, मॉल, सहित रेस्टोरेंट के खोलने पर किसी तरह की कोई समय सीमा नहीं है।
इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रदेशभर में जिम, सपा भी खुल सकेंगे। कैबिनेट बैठक ने जिम और सपा को खोलने की अनुमति दे दी है।
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने शिक्षण संस्थान खाेलने पर बड़ा निर्णय लिया है। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल तीन फरवरी से खुलेंगे।
विद्यार्थियों की अब स्कूल में आफलाइन कक्षाएं लगेंगी। कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है।
मार्च व अप्रैल माह में वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं, ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च कक्षाओं को खोला जाएगा। इसके तहत 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं कक्षाओं के छात्रों को स्कूल आना होगा।
तीन फरवरी से सभी उच्चतर शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत लिया गया है।
इस बार नई शिक्षा नीति के तहत फर्स्ट व सेकेंड टर्म के तहत दो बार परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं हो चुकी हैं, जबकि सेकेंड टर्म की परीक्षाएं होनी हैं।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल ने विद्यार्थियों की स्कूल में आफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।
वहीं, प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत शुरू होगी।
इसके अलावा प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्या में भी राहत दी गई है।
मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे।
मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति बहाल होगी। कर्मचारियों को अब सोमवार से लेकर शनिवार तक पहले की तरह कार्यालयों में कामकाज करना होगा।
हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। विधानसभा 23 फरवरी से 15 मार्च 2022 तक होगी। इसकी कुल 16 बैठकें होंगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 4 मार्च 2022 को पेश किया जाएगा।