हिमाचल में नहीं थम रही महंगाई: सब्जियों की कीमतों ने रुलाया आम आदमी! टमाटर, अदरक, और लहसुन की कीमतें चरम पर
हिमाचल में नहीं थम रही महंगाई: हिमाचल प्रदेश में खाद्य पदार्थों की महंगाई ने घरेलू बजट को बिगड़ कर रख दिया है।
हिमाचल में नहीं थम रही महंगाई: सब्जियों की कीमतों ने रुलाया आम आदमी! टमाटर, अदरक, और लहसुन की कीमतें चरम पर
खासकर, सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे कई सब्जियां 150 रुपये प्रति किलो के पार पहुँच गईं हैं। इसके परिणामस्वरूप, घरों का बजट बिगड़ गया है।
टमाटर, अदरक, और लहसुन की कीमतें 150 रुपये प्रति किलो से कम नहीं हैं। वहीं बीन, करेला, अरबी, गोभी, और शिमला मिर्च की कीमतें 80 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच हैं।
इस महंगाई का मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां बाधित होना और पहाड़ी क्षेत्रों की स्थानीय सब्जियां बारिश के कारण नष्ट हो जाना है।
सबसे अधिक प्रयोग में आने वाले आलू और प्याज की कीमतें भी शहर में 40 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गईं हैं। अन्य किसी भी सब्जी की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है।
मध्यम वर्गीय परिवारों को इस महंगाई से सबसे अधिक परेशानी हो रही है, क्योंकि उनके संतुलित बजट पर यह तेजी असर डाल रही है।
वहीं, सब्जी मंडी के थोक भाव और बाजार में बिकने वाली सब्जियों की कीमतों में भी अंतर है, जिसके कारण बाजार में सब्जियां दो गुना महंगी बिक रही हैं।
सब्जी, सोलन मंडी, और बाजार में कीमतें प्रति किलो निम्न प्रकार हैं:
आलू: 18-21 (मंडी), 35-40 (बाजार)
टमाटर: 83-129 (मंडी), 140-160 (बाजार)
प्याज: 18-22 (मंडी), 30-35 (बाजार)
इस प्रकार, महंगाई का दबाव हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को बड़ी परेशानी में डाल रहा है।