in

हिमाचल में पंजाब के जेसीबी ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, आरोपी साथी गिरफ्तार

हिमाचल में पंजाब के जेसीबी ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, आरोपी साथी गिरफ्तार
हिमाचल में पंजाब के जेसीबी ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, आरोपी साथी गिरफ्तार

हिमाचल में पंजाब के जेसीबी ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

शराब पीने के बाद साथी को मारी लात, ढांक में गिरने से मौत

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में एक हत्या का मामला सामने आया है, जहां पंजाब से ताल्लुक रखने वाले एक जेसीबी ऑपरेटर को नशे की हालत में लात मारी गई, जिसके बाद ढांक में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मंडी जिला के जंजैहली पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां सराज हल्के के छतरी क्षेत्र में यह सनसनीखेज वारदात सामने आई।

जानकारी के अनुसार नशे में धुत एक व्यक्ति ने जेसीबी ऑपरेटर की हत्या कर दी। आरोपी ने लात मारकर पंजाब के रहने वाले जेसीबी ऑपरेटर को ढांक में फेंक दिया। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र तरसेम सिंह गांव खलैहड़ तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पंजाब इरीगेशन कंपनी जलजीवन मिशन के तहत ब्रयोगी में उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य कर रही है। प्रवीण कुमार कंपनी में जेसीबी ऑपरेटर तैनात था। दीपावली से एक दिन पहले बुधवार रात उसने दुनी चंद पुत्र वीर सिंह के साथ शराब का सेवन किया। बाद में दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। दुनी चंद ने तैश में आकर प्रवीण कुमार को लात मार दी। इससे वह ढांक में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Bhushan Jewellers Nov

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ढांक से निकाल कर अपने कब्जे में लिया। जंजैहली पुलिस थाना के प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Written by

भाईदूज पर नाहन को सरकार का तोहफा, शहर को रोजाना मिलेगा प्रतिदिन पानी

भाईदूज पर नाहन को सरकार का तोहफा, शहर को रोजाना मिलेगा प्रतिदिन पानी

पांवटा साहिब में वन विभाग की कार्रवाई, काटे गए पेड़ों के साथ धरे 8 लोग

पांवटा साहिब में वन विभाग की कार्रवाई, काटे गए पेड़ों के साथ धरे 8 लोग