हिमाचल में पकड़ी गई चरस की बड़ी खेप, हशीश का तेल भी बरामद, 2 गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस को मिली सफलता, छानबीन में जुटी पुलिस
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चरस के साथ-साथ हशीश का तेल भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।
मामला जिला बिलासपुर का है। यहां बिलासपुर सदर थाना की पुलिस ने चरस की बड़ी खेप सहित 2 व्यक्तियों को दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कलर के समीप नाका लगाया हुआ था। इसी बीच मंडी की ओर से चंडीगढ़ की तरफ जा रही गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया, तो उसमें बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से पुलिस को दो लिफाफे बरामद हुए। जब उन्हें खोला गया तो उनसे 3.954 ग्राम चरस के साथ-साथ 0.52 ग्राम हशीश का तेल भी बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कुल्लू के रहने वाले हैं।
मामले की पुष्टि बिलासपुर के एसपी एसआर राणा ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है कि वह चरस कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है।