in

हिमाचल में पेट्रोल ने मारा शतक, डीजल भी पंहुचा 85.10 प्रति लीटर, जानें कहां कितने दाम

हिमाचल में पेट्रोल ने मारा शतक, डीजल भी पंहुचा 85.10 प्रति लीटर, जानें कहां कितने दाम

हिमाचल में पेट्रोल ने मारा शतक, डीजल भी पंहुचा 85.10 प्रति लीटर, जानें कहां कितने दाम

 

तेल कंपनियों ने मंगलवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज पेट्रोल 80 पैसा और डीजल 70 पैसा महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल के रेट 115.04 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 99.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. महानगर चेन्नई में पेट्रोल 105.94 रुपये, वहीं डीजल 96.00 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपये और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। इसके बाद आठ दिनों में सात बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आइए एक नजर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं।

जिला पेट्रोल डीजल

शिमला 100.86 , 85.10

बिलासपुर 99.16 ,83.66

चंबा 100.16 , 84.50

मंडी 99.78, 84.17 रुपये प्रति लीटर

सिरमौर 100.14 ,84.57 रुपये

हमीरपुर 100.70 ,92.24

कांगड़ा 99.29, 83.79

किन्नौर 102.36 , 86.36

कुल्लू 100.60 , 84.87

लाहौल-स्पीति 102.56,86.51

सोलन 99.18 , 83.70

ऊना 97.53, 82.28

Written by Newsghat Desk

पावंटा साहिब में दो गुटों में खूनी संघर्ष, वीडियो हुआ वायरल

पावंटा साहिब में दो गुटों में खूनी संघर्ष, वीडियो हुआ वायरल

सरकारी खजाने से भरा जा रहा हिमाचल के मंत्रियों और विधायकों का टैक्स

सरकारी खजाने से भरा जा रहा हिमाचल के मंत्रियों और विधायकों का टैक्स