in

हिमाचल में फिर बड़ा हादसा : शेड में लगी आग, 4 वाहन सहित सामान जलकर राख

हिमाचल में फिर बड़ा हादसा : शेड में लगी आग, 4 वाहन सहित सामान जलकर राख

हिमाचल में फिर बड़ा हादसा : शेड में लगी आग, 4 वाहन सहित सामान जलकर

जिला कुल्लू के खराहल घाटी के काइस पंचायत की पहाड़ी पर सौर गांव में एक लड़की के शेड में आग लग गई। आग के कारण लकड़ी के शेड में रखी एक ऑल्टो कार, मारुति वैन, बोलेरो जीप व मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए है।

इसके अलावा शेड में रखा गया राशन व बिस्तर भी आग की चपेट में आ गए है। मिली जानकारी के अनुसार यह शेड 3 भाईओ का था जो संयुक्त रूप से इसका प्रयोग करते थे। कुल्लू पुलिस को शिकायतकर्ता गंगा ठाकुर ने जानकारी दी कि बीती रात के समय वो अपने परिवार के साथ पुराने मकान में भोजन कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके लकड़ी के शेड में आग लग गई है।

आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन लकड़ी के शेड में आगे तेजी से भड़की और थोड़ी ही देर में 4 वाहनों के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गया।

Indian Public school

उन्होंने इस आगजनी के बारे में कुल्लू पुलिस की टीम को भी सूचित किया है। वहीं उन्होंने पुलिस की टीम से भी मांग रखी है कि इस आगजनी के कारणों की पूरी छानबीन की जाए।

Bhushan Jewellers 2025

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा का कहना है कि आगजनी के बारे में कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ही आगजनी की घटना में करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस की टीम इस आगजनी के कारणों का पता लगा रही है।

Written by newsghat

IB full form in Hindi | IB फुल फॉर्म ? आईबी क्या होता है ? IB में भर्ती कैसे होती है ?

IB full form in Hindi | IB फुल फॉर्म ? आईबी क्या होता है ? IB में भर्ती कैसे होती है ?

Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend l Broken Heart Shayari in Hindi

Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend l Broken Heart Shayari in Hindi