हिमाचल में फिर बढ़ेगा ठंड का कहर: दो दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट! देखें आपके इलाके में कैसा होगा मौसम का हाल
हिमाचल में फिर बढ़ेगा ठंड का कहर: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है जिसके चलते पहाड़ों पर जहां बर्फबारी होगी तो वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बादल बरसने के आसार हैं। प्रदेश में 2 दिन बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में फिर बढ़ेगा ठंड का कहर: दो दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट! देखें आपके इलाके में कैसा होगा मौसम का हाल
मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिसके चलते 14 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
13-14 मार्च को मध्यम और ऊंचाई वाले विभिन्न इलाकों में मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने और बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है।
हालांकि 15 मार्च को उच्च पर्वतीय कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। उधर, अब अगर बारिश और बर्फबारी होती है तो प्रदेश में एक बार फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।