हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम: पहाड़ों पर बर्फबारी! यहां बारिश के साथ गिरे ओले
हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई है।
हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम: पहाड़ों पर बर्फबारी! यहां बारिश के साथ गिरे ओले
मौसम विभाग केंद्र शिमला ने प्रदेश में आज से मौसम के खराब बना रहने की संभावना जताई थी।
इसी बीच मंगलवार शाम को मौसम ने एकाएक करवट बदली और पहाड़ों पर जहां बर्फबारी का दौर शुरू हुआ तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी शिमला में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।
राजधानी शिमला के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आ गई है। इसके अलावा लाहौल-स्पीति सहित कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।
यहाँ ओलावृष्टि की संभावना
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज रिवालसर, गोहर, करसोग, सरकाघाट, सुंदरनगर, भटियात, धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, जोगिंदरनगर, सुन्नी, नालदेहरा, राजगढ़, संगड़ाह, शिलाई, कुफरी, चायल, आदि स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।