हिमाचल में बड़ा फ्रॉड: कनाडा का सपना दिखाकर 35 लाख की ठगी! जानिए कैसे फंसा पटियाला का कारोबारी
हिमाचल में बड़ा फ्रॉड: हाल ही में पटियाला के एक कारोबारी के साथ बड़ी धोखाधड़ी की घटना सामने आई है।
कारोबारी इंद्रदीप सिंह, जो कि ग्रीन फिलर एग्रो सर्विसेज के प्रोपराइटर हैं, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी ट्रैवल एजेंट विशाल गोयल पर 34.70 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
इंद्रदीप सिंह का कहना है कि विशाल ने उन्हें और उनके परिवार को कनाडा भेजने का झांसा दिया।
उन्होंने यह भी वादा किया कि वह इंद्रदीप की मशरूम की फर्म को भी चालू करा देगा। इस विश्वास में इंद्रदीप ने विशाल को 34.70 लाख रुपये दे दिए।
लेकिन, पैसे लेने के बाद विशाल ने न तो फर्म चालू कराई और न ही कनाडा भेजने का वादा पूरा किया। जब इंद्रदीप ने अपने पैसे वापस मांगे, तो विशाल ने उन्हें वापस भी नहीं किए।
इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने विशाल के खिलाफ साजिश रचने और धोखाधड़ी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
फिलहाल, आरोपी विशाल गोयल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यह घटना कारोबारियों के लिए एक चेतावनी है कि वे किसी भी प्रकार के लुभावने वादों में न फंसें।