हिमाचल में बड़ी मात्रा में चरस की खेप बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार
लाखों में है कीमत, पढ़ें कहां से लाई जा रही थी ये चरस की खेप
हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुए 6 तस्करों को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई कारवाई को अंजाम । इस दौरान पुलिस टीम ने नाका लगाकर एक महेन्द्रा बोलैरो गाड़ी से 1 किलो 658 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
टेम्परेरी नम्बर की इस गाड़ी में 6 लोग सवार थे। इनमें से 5 गुजरात के तो 1 यूपी का युवक शामिल है। पकड़ी गई चरस की इस खेप की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये युवक कुल्लू के किसी गांव से इस खेप को खरीद कर लाए थे। पुलिस फिलहाल चरस को लेकर युवकों से पूछताछ कर रही है। युवकों के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।