हिमाचल में बिजली की नई दरें इसी सप्ताह आएंगी! प्रदेश भर की नजर आयोग के फैसले पर….
हिमाचल में बिजली की कीमतों में बदलाव का इंतजार खत्म होने वाला है। राज्य विद्युत नियामक आयोग इसी सप्ताह नई दरें जारी कर सकता है। बिजली बोर्ड ने दरें बढ़ाने की मांग की है।
बोर्ड ने रखा 50-70 पैसे की बढ़ोतरी का प्रस्ताव
राज्य बिजली बोर्ड ने आयोग से 50 से 70 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने की अपील की। यह प्रस्ताव दिसंबर से तैयार था। बोर्ड का कहना है कि सालाना खर्च पूरा करने के लिए यह जरूरी है।
उद्योगपतियों ने किया विरोध
सुनवाई में उद्योगपतियों ने दरें न बढ़ाने की मांग उठाई। उनका कहना था कि इससे कारोबार पर असर पड़ेगा। लेकिन बोर्ड ने खर्च और आय के अंतर को पाटने पर जोर दिया।
खर्च और आय का गणित तय करेगा फैसला
बोर्ड ने अगले साल के खर्च का अनुमान लगाया। इसमें आय और खर्च के बीच अंतर को पूरा करने के लिए बढ़ोतरी प्रस्तावित की। आयोग सभी पक्षों की बात सुनकर फैसला लेगा।
30-31 मार्च को छुट्टी, जल्द आएगा फैसला
हर साल 31 मार्च को नया टैरिफ आता है। इस बार 30 और 31 मार्च को अवकाश है। इसलिए सप्ताह खत्म होने से पहले नई दरें घोषित हो सकती हैं।
प्रदेशवासियों में उत्सुकता
हिमाचल के लोग आयोग के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिजली की कीमतों में बदलाव का असर हर घर और उद्योग पर पड़ेगा। अब देखना यह है कि आयोग क्या निर्णय लेता है।
यह खबर प्रदेश की आर्थिक और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी है। नई दरें लागू होने के बाद बिजली बिल पर कितना असर पड़ेगा, यह जल्द साफ हो जाएगा।