हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत,अन्य दो घायल…..
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक भूस्खलन की चपेट में आने से 14 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है तथा 2 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भर्ती कराया गया है।
हादसे में मृतक की पहचान करीना (14) पुत्री सतपाल के रूप में हुई है। घायलों में आशा (16) वर्ष व कुलविंदर (24) शामिल हैं। ये सभी एक परिवार से सम्बंध रखते हैं और हरियाणा के जीरकपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार आयुर्वेदिक दवाई बेचने का काम करता था जिन्होंने दिल्ली के पास एक टेंट लगाया हुआ था, आप परिवार उसी टेंट में रह बसर कर रहा था।
घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है जब पहाड़ी से मलबा टैंट पर गिरने लगा देते एक परिवार के तीन सदस्य कीचड़ में दब गए। जिनमे से एक की मौत हो गई और दो बच गए, जबकि उनको चोटें आई है।जिनको उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि शिमला सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीती रात से तेज बारिश हो रही है जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है तथा आगामी दो-तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।