हिमाचल में में छप रहे थे नकली नोट, हरियाणा पुलिस ने की कार्रवाई…
हिमाचल प्रदेश की राजधानी के शिमला के संजोली में नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। हरियाणा की हिसार पुलिस की टीम ने गुपचुप तरीके से गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान हरियाणा पुलिस ने आरोपी के कमरे से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन सहित कुछ नकली नोट भी बरामद किए हैं।
इन्हें कब्जे में लेकर हिसार पुलिस की टीम अपने साथ ले गई है। आरोपी की पहचान नवनीत निवासी गांव मुंदखर सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी संजौली में किराए के कमरे में रह रहा था।
हिसार पुलिस ने इस मामले में कुछ दिन पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ करने के बाद हिसार पुलिस की टीम शिमला पहुंची और यहां से उसे गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने संजौली में किराए पर कमरा लिया था। मकान मालिक को उसने अपना नाम अबन बताया था। उसने कहा था कि वह छात्र है।
सूचना के अनुसार कमरे में वह नकली नोट छापने का काम कर रहा था। गिरफ्तारी से पहले हरियाणा पुलिस की टीम ने शिमला पुलिस को सूचना दी।
उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि हिसार पुलिस की टीम ने नकली नोट छापने के मामले में शिमला के संजोली में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि हिसार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।