in

हिमाचल में मौसम बदलेगा मिजाज, यहां 5 दिन आंधी के साथ होगी बरसात

हिमाचल में मौसम बदलेगा मिजाज, यहां 5 दिन आंधी के साथ होगी बरसात

हिमाचल में मौसम बदलेगा मिजाज, यहां 5 दिन आंधी के साथ होगी बरसात

मौसम विभाग ने जताई संभावना, बर्फबारी की आशंका, जारी किया अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में 2 दिसंबर से मौसम बदलने वाला है। इससे समूचा प्रदेश ठंड की चपेट में आ जाएगा। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में एक से 4 दिसंबर तक बारिश- बर्फबारी के आसार जताए हैं।

वहीं, मैदानी भागों में एक से 30 दिसंबर तक बारिश की संभावना है। इन भागों में 4 को मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है। विभाग के अनुसार लाहुल-स्पीति, किन्नौर के अलावा कुल्लू और शिमला जिला में भी कुछ स्थानों पर हिमपात हो सकता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

विभाग ने दो दिसंबर को बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने तीन दिसंबर के लिए उच्च पर्वतीय भागों में भारी बारिश व अन्य भागों में तूफान चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश में एक से पांच दिसंबर तक हिमपात व बारिश की संभावना जताई गई है।

बर्फबारी से किन्नौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, चंबा के उच्च पर्वतीय भागों में आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली, संचार और सड़कें बाधित हो सकती हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने का सुझाव दिया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में दो पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने की संभावना है।

उधर, कुल्लू व लाहुल-स्पीति प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए पर्यटकों को अटल टनल से होकर बर्फबारी वाले संवेदनशील इलाकों, जलोड़ी दर्रें समेत कई स्थानों पर न जाने की हिदायत दी है।

वहीं, प्रदेश में सोमवार को धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। ऊना का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री तक पहुंच गया है।

वहीं, प्रदेश के कुछ भागों में इन दिनों कोहरा लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। सुबह शाम कोहरा पड़ने से एक ओर जहां ठंड में इजाफा हुआ है। वहीं, सड़कों पर कोहरा जमने से फिसलन बढ़ गई है।

Written by Newsghat Desk

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए करें आवेदन

घर जा रहा था राहगीर, रास्ते में कुछ यूं मिली मौत

घर जा रहा था राहगीर, रास्ते में कुछ यूं मिली मौत