हिमाचल में युवक से स्मैक की खेप बरामद, 3 युवक पुलिस की हिरासत में…
अवैध नशे का कारोबार देवभूमि हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। आए दिनों प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रो से अवैध नशे के मामले सामने आते रहते है स्मैक जैसा सिंथेटिक नशा अब प्रदेश के कोने कोने तक पहुंच गया है।
आए दिनों प्रदेश में कई मामले इसके सामने आते रहते है ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के ठियोग के मतियाना क्षेत्र का है जहाँ तीन व्यक्तियों से 3.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मूताबिक पुलिस को गश्त के दौरान जगदीश (30 वर्ष) पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम बायला डाकघर केलवी तहसील ठियोग, नरेश (10वर्ष) पुत्र जीतराम निवासी केलवी व सुरेंद्र पुत्र रामानंद निवसी ग्राम बडेवग डाकघर केलवी उम्र 33 वर्ष के रूप में पहचान हुई है।
उधर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को गश्त के दौरान 3 युवकों से 3.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है उनके खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।