हिमाचल में सनसनीखेज मामला: घर को पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश! एक क्लिक में देखें पूरी रिर्पोट
हिमाचल में सनसनीखेज मामला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक घर को पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश की गई।
हिमाचल में सनसनीखेज मामला: घर को पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश! एक क्लिक में देखें पूरी रिर्पोट
हालांकि आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाया। वही इस घटना के बाद से पूरा परिवार खौफ के साय में जीने को मजबूर हो गया है।
मामला कांगड़ा जिले में विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन ग्राम पंचायत भरमाड़ का है। ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड नंबर-3 निवासी मशन्द्र नाथ शर्मा बीती रात अपने परिवार सहित सो रहे थे।
तभी सुबह लगभग 3:00 बजे अज्ञात शख्स द्वारा घर को पेट्रोल बम बनाकर जलाने की कोशिश की गई। मशन्द्र नाथ शर्मा का कहना है कि सुबह के वक्त उन्हें कुछ आवाजे सुनाई दी।
जब उन्होंने दरवाजा खोल कर देखा तो बाहर एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था जोकि उन्हें देखकर मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने बताया कि दरवाजे के पास पेट्रोल फेंका हुआ था। इसके साथ ही कुछ धागे और रस्सियां भी मौके पर पाई गई जोकि पेट्रोल में भिगी हुई थीं।
इतना ही नहीं घर के साथ ही खेतों में पेट्रोल बम की 12 बोतलें पाई गई। जिसके बाद पीड़ित ने पंचायत प्रधान सहित पुलिस थाना जवाली को सूचना दी।
उधर, एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि घर के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति कौन था और घर को क्यों जलाना चाहता था इसकी जांच की जार ही है।