हिमाचल में सैल्फी बनी मौत की वजह, पंजाब के युवक ने गंवाई जान! दोस्तों के साथ भागसूनाग वाटरफाल घूमने आया था युवक
कांगड़ा: सैल्फी का शौक एक युवक की जान ले गया। मैक्लोडगंज के भागसूनाग वाटरफाल पर पंजाब के जस्टिन की मौत ने सबको झकझोर दिया। हादसा सोमवार देर शाम का है।
पंजाब के बटाला का रहने वाला जस्टिन अपने दोस्तों आशीष और पीटर के साथ घूमने आया था। शाम 7 बजे वाटरफाल पर पहुंचे। सैल्फी लेते वक्त उसका पैर पत्थर पर फिसला। वह गहरे पानी में जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने फौरन पानी में छलांग लगाई। उसे बाहर निकाला गया, मगर हालत नाजुक थी। जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया। वहां से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में रात को इलाज के दौरान जस्टिन ने दम तोड़ दिया। दोस्तों में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
सैल्फी लेते वक्त सावधानी जरूरी
यह हादसा सैल्फी के बढ़ते क्रेज और लापरवाही का नतीजा है। भागसूनाग जैसे खूबसूरत स्थानों पर लोग अक्सर खतरे को नजरअंदाज कर देते हैं। प्रशासन से सुरक्षा इंतजामों की मांग उठी है।
जस्टिन के परिवार को सूचना दे दी गई। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। दोस्तों ने बताया कि वह खुशमिजाज था और घूमने का शौकीन था।
हिमाचल में पर्यटन बढ़ रहा है, लेकिन ऐसे हादसे चिंता का सबब हैं। लोगों से अपील है कि खतरनाक जगहों पर सावधानी बरतें। एक सैल्फी जिंदगी से कीमती नहीं हो सकती।