हिमाचल में हादसा! कार चलाते हुए ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, फिर हुआ ऐसा
हिमाचल में हादसा! हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के महामृत्युंजय चौक पर पर्यटक वाहन चला रहे ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ा। इसके कारण कार पीछे की ओर जाते समय नए सुकेती पुल की रेलिंग से टकरा गई।
जानकारों के अनुसार आसपास के लोगों ने चालक को किसी तरह से बाहर निकाला और उसे क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार दोपहर को चंडीगढ़ नंबर की एक आईटीआई चौक की कार न्यू सुकेती पुल से मंडी शहर की ओर आ रही थी।
महामृत्युंजय चौक पर पहुंचते ही गाड़ी चलाते हुए चालक को अचानक हार्ट अटैक आया और गाड़ी पीछे की ओर चलने लगी।
हालांकि, सड़क पर चल रहे कुछ युवकों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन खाली होने के कारण यह फुटपाथ पर चढ़ गया। वाहन में चालक के साथ एक महिला भी बैठी थी।
चालक और महिला ने वाहन के लॉक खोलकर लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।