in

हिमाचल में हादसा, खाई में गिरा ट्रक एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

हिमाचल में हादसा, खाई में गिरा ट्रक एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

हिमाचल में हादसा, खाई में गिरा ट्रक एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेरवा कॉलेज के साथ लगते मुझाताल के पास टमाटर से भरा हुआ ट्रक खाई में गिर गया। ट्रक में 2 लोग सवार थे। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों का रेस्क्यू किया।

हादसे में हरियाणा के करनाल निवासी संजीव की मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल राहुल को अस्पताल में पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव गृह में भिजवा दिया।

Bhushan Jewellers Dec 24

DSP चौपाल राजकुमार का कहना है कि टमाटर से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इसमें घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

टीम मौके पर जाकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। उनका कहना है कि मृतक के परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल प्रदेश में दो हसीनाएं गलत काम करती रंगेहाथ गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में दो हसीनाएं गलत काम करती रंगेहाथ गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

प्रदेश में घूमने आए पर्यटक में मंकीपॉक्स के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट….

प्रदेश में घूमने आए पर्यटक में मंकीपॉक्स के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट….