हिमाचल में हादसा : तेल के टैंकर में लगी आग, आस पास मची अफरा-तफरा
हिमाचल प्रदेश में एक तेल टैंकर में आग लगने का मामला सामने आया है। रोहतांग मार्ग पर गुलाबा के पास जा रहे टैंकर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। मामला मनाली के रोहतांग मार्ग पर मनाली-लेह मार्ग का है।
आग लगने के बाद चालक और परिचालक को संभलने का मौका नहीं मिला और जैसे तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई।
रोहतांग की ओर जा रहे स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से मिट्टी एकत्रित कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर में आग लगते ही मढ़ी से कोठी तक अफरा तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया।
पुलिस ने कोठी व मढ़ी में पर्यटकों के काफिले को रोक दिया। जो पर्यटक वाहन गुलाबा के आसपास थे, उन्हें सुरक्षित जगह पर भेज दिया। पंजाब नंबर का टैंकर डीजल लेकर मनाली से लेह की ओर जा रहा था।
एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मनाली से अग्निशमन की टीम गुलाबा भेज दी है। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों में रोका गया है। आग बुझा ली गई है। हालांकि, टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।