in

हिमाचल में 23 वर्षीय ज्योति का शव जंगल से बरामद, पति गिरफ्तार

हिमाचल में 23 वर्षीय ज्योति का शव जंगल से बरामद, पति गिरफ्तार

हिमाचल में 23 वर्षीय ज्योति का शव जंगल से बरामद, पति गिरफ्तार

-पुलिस ने ज्योति के पति शिव कुमार को धारा 306 के तहत किया गिरफ्तार

-टांडा में फारेंसिक टीम करेगी ज्योति के शव का पोस्टमार्टम

Bhushan Jewellers Nov

जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल के हराबाग क्षेत्र के नकेहड़ गांव की 23 वर्षीय लापता ज्योति का गला सड़ा शव उसके घर के पीछे वाले जंगल से ही बरामद हुआ है। ज्योति अगस्त से 8 से लापता बताई जा रही थी।

इस बात को लेकर जोगिंद्रनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज थी और ज्योति के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने के आरोप भी लगाए थे। बताया जा रहा है कि जिस दिन ज्योति लापता हुई उस दिन भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

पुलिस ने लापता ज्योति को हर जगह तलाशने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। न तो ज्योति का कोई फोन नंबर चल रहा था और न ही किसी ने उसे कहीं आते-जाते देखा था।

ज्योति की गुमशुदगी को लेकर मायकेवालों ने 2 सप्ताह पूर्व जमकर हंगामा भी किया था जिसके बाद पुलिस पर ज्योति को जल्द तलाशने का और ज्यादा दबाव बन गया था। पिछले कल ज्योति के घर के पीछे वाले जंगल से गांव का ही एक शख्स गुजरा तो उसे गली सड़ी अवस्था में एक शव दिखाई दिया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जोगिंद्रनगर थाना पुलिस और अन्य फारेंसिक व एक्सपर्ट टीम ने मौके पर आकर शव को कब्जे में भी लिया और साक्ष्य भी जुटाए। ज्योति का शव यहां पेड़ पर लटका हुआ था और काफी समय बीत जाने पर वह गल सड़ कर नीचे नाले में जा गिरा।

पेड़ पर एक रस्सी लटकी हुई मिली है। ज्योति ने खुद आत्महत्या की है या फिर उसे मारकर लटकाया गया था, इस बात का पता जांच में ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले में 306 धारा को जोड़ते हुए ज्योति के पति शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कालेज में फारेंसिक टीम द्वारा किया जाएगा, उसके बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। मामले की पूरी गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Written by

सिरमौर : तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, देर रात पेश आया हादसा

सिरमौर : तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, देर रात पेश आया हादसा

नशाखोरों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे सहित 2 गिरफ्तार

नशाखोरों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे सहित 2 गिरफ्तार