हिमाचल में 60 यूनिट बिजली फ्री, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सीएम से कहा थैंक्यू ….
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित 52 वें राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह पर प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी है।
प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 60 यूनिट प्रतिमाह तक की बिजली फ्री करने तथा ट्यूबवेल पर अब 50 पैसे पर यूनिट की जगह 30 पैसे पर यूनिट करने पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्यमंत्री प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि इस घोषणा से प्रदेश के गरीब परिवारों व किसानो को काफी मदद मिलेगी यह प्रदेश सरकार का बेहतरीन कार्य है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 60 यूनिट प्रतिमाह तक की बिजली बिल्कुल निःशुल्क होगी। 125 यूनिट तक की खपत में प्रति यूनिट एक रुपये लिए जाएंगे।
इससे 11 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस पर सरकार 60 करोड़ अतिरिक्त व्यय करेगी। वहीं, किसानों के लिए वर्तमान बिजली यूनिट 50 पैसे से 30 पैसे करने की घोषणा की गई।
प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई सभी घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।