in

हिमाचल में HRTC की बस व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल

हिमाचल में HRTC की बस व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल

हिमाचल में HRTC की बस व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल

सोलन जिला के दाड़लाघाट के समीप पेश आया हादसा

घायलों को पहुंचाया गया अर्की अस्पताल

Bhushan Jewellers Dec 24

एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक ओर सड़क हादसा पेश आया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस व एक ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत में 5 लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसा सोमवार को सोलन जिला के दाड़लाघाट के चमाकडी पुल के समीप पेश आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक दाड़लाघाट से धर्मशाला की तरफ जा रहा था। इसी बीच चमाकडी पुल के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक गलत दिशा में था।

इस हादसे में बस का चालक, कंडक्टर, ट्रक चालक सहित कुल 5 लोग घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अर्की अस्पताल 108 एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी चालक तेज रफतारी के साथ-साथ गलत दिशा में था, जिस वजह से यह हादसा पेश आया।

दाड़लाघाट के डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि हादसे में 5 लोग घायल हुए है। इस संदर्भ में पुलिस ने एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में कई बस हादसे सामने आ चुके हैं। गनीमत यही रही कि इन हादसों में कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ है।

Written by

पांवटा साहिब में इन 31अगस्त को 12 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण

पांवटा साहिब में इन 31अगस्त को 12 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण

ब्यास नदी ने उगला युवक का शव, एक सप्ताह पहले लगा दी थी छलांग

ब्यास नदी ने उगला युवक का शव, एक सप्ताह पहले लगा दी थी छलांग