हिमाचल राशन कार्ड धारक: फीकी रह सकती है आपकी दिवाली! सरकार ने दिवाली का कोटा बढ़ाया लेकिन! चीनी और दालों पर भी संकट! देखें पूरी डिटेल
हिमाचल राशन कार्ड धारक: प्रदेश के राशन डिपुओं में इस समय ग्राहकों को उचित मूल्य पर दाल और चीनी की आपूर्ति में बड़ी बाधा आ रही है।
जहां एक ओर दालों की सप्लाई नहीं हो पाई है, वहीं गीली चीनी की खेप को सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने वापस कर दिया है।
इसके चलते, राशनकार्ड धारकों को दिवाली के त्योहारी सीजन में बाजार से महंगे दामों पर दाल और चीनी खरीदनी पड़ सकती है।
हिमाचल राशन कार्ड धारक: फीकी रह सकती है आपकी दिवाली! सरकार ने दिवाली का कोटा बढ़ाया लेकिन! चीनी और दालों पर भी संकट! देखें पूरी डिटेल
त्योहारी सीजन में बढ़ी मुश्किलें: सिविल सप्लाई द्वारा गोदामों से वापस लौटाई गई गीली चीनी और दालों की अनुपलब्धता से लोगों को दिवाली के दौरान सरकारी वादे के मुताबिक अतिरिक्त चीनी नहीं मिल पाएगी। इससे महंगाई का बोझ पहले से ही परेशान जनता पर और बढ़ जाएगा।
समाधान की दिशा में पहल: सिविल सप्लाई कारपोरेशन के एरिया मैनेजर, संजीव वर्मा ने आश्वासन दिया है कि नए टेंडर जल्द ही जारी किए जाएंगे, और नई चीनी मिल से चीनी का कोटा उठाने के आदेश मिल गए हैं।
जिससे जल्द ही डिपुओं में चीनी और दालों की सप्लाई सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे उम्मीद है कि जनता को कुछ राहत मिलेगी और फेस्टिवल सीजन की चिंताएँ कुछ हद तक कम होंगी।
इस स्थिति में जनता को उम्मीद है कि सरकार और सिविल सप्लाई की यह पहल जल्द ही फलीभूत होगी और राशनकार्ड धारकों को उनके अधिकारों का समय पर लाभ मिलेगा।