हिमाचल सरकार का बड़ा ऐलान: शिक्षक भर्ती मे शामिल होंगे यहां से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वाले शिक्षक
हिमाचल सरकार का बड़ा ऐलान: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती में केवल नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थानों से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वाले ही शामिल होंगे।
हिमाचल सरकार का बड़ा ऐलान: शिक्षक भर्ती मे शामिल होंगे यहां से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वाले शिक्षक
एनसीटीई के निर्देशानुसार, केवल दो वर्ष की ट्रेनिंग करने वालों को ही भर्ती में शामिल किया जा सकता है। यह नियम 2014 में तैयार किया गया था। हिमाचल के कई लोगों ने बाहरी राज्यों में जाकर एक वर्ष की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की है।
एक साल की ट्रेनिंग करने वालों को छह माह का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। 2014 से पहले ट्रेनिंग करने वाले को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी, और बाद में छह माह का ब्रिज कोर्स करने की मंजूरी दी जाएगी।
प्री प्राइमरी शिक्षकों के मानदेय के लिए केंद्र सरकार से हर वर्ष मिलने वाले करोड़ों रुपये लैप्स हो रहे हैं। सरकार गंभीरता से इस भर्ती को शुरू करने के लिए प्रयासरत है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो। ब्रिज कोर्स कब और कैसे होगा, इस पर भी मंथन किया जा रहा है।
जेबीटी भर्ती मामले को लेकर चर्चा की जा रही है। बीएड डिग्री धारकों को भर्ती में शामिल करने या न करने को लेकर कानूनी पक्ष भी देखे जा रहे हैं। प्रदेश के स्कूलों में जल्द रिक्त पदों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत भरा जाएगा। 100 से अधिक स्कूलों के लिए वोकेशनल कोर्स जुलाई के बाद शुरू किए जाएंगे।