कोरोना महामारी को देखते हुए हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ने लिए ये अहम फैसले
कोरोना के मामलों में आते ही तय की जाएगी तारीख….
न्यूज़ घाट डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा को शुरू करने का निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
ये यात्रा 10 मई को शुरू होना प्रस्तावित था। लेकिन ट्रस्ट ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ही यात्रा की अगली तारीख निर्धारित की जाएगी। जैसे ही नई तिथि जारी की जाएगी, संगत को पूर्व में ही इसकी सूचना दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : नमाज अदा करने को लेकर मस्जिद के अंदर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 3 घायल
सिरमौर सहित प्रदेश के इन चार जिलों में लगा कोरोना कर्फ्यू…. पढ़ें पूरी रिपोर्ट
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस हालात में यात्रा शुरू नहीं की जा सकती। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर देश ही नहीं पूरी दुनिया से लोग दर्शन करने आते हैं, ऐसे में किसी को भी खतरे में नहीं डाला जा सकता।
इसी को मद्देनजर रखते हुए फिलहाल यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। हालांकि यात्रा शुरू कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।
ये भी पढ़ें : उफ, पांवटा साहिब में फिर एक युवक ने काटी नसें
कोरोना संकर्मित होने के बाद नप की पूर्व अध्यक्षा रेखा तोमर ने तोड़ा दम
पहले पत्नी को मायके छोडा, फिर म्यूजिक सुनते हुए लगा लिया मौत को गले…..