हैल्दी लाइफ, शरीर को गर्म रखना है तो पियो यह ड्रिंक…
सर्दियों के मौसम में आपके परिवार को रखेंगे स्वस्थ..
सर्दी का मौसम है कर किसी के सामने एक बड़ी चेतावनी है कि वह अपने शरीर को ठंड से बचाकर कैसे रखे। ऐसे में ऊनी कपड़ों के अलावा कुछ ड्रिंक भी हैं जो शरीर को गर्म रखने में काफी मददगार साबित होते हैं।
अतः जिन लोगों को सर्दियों में घर से बाहर अपरिहार्य रूप से निकलना ही है वह इन ड्रिंक्स का प्रयोग कर खुद को ठंड से बचा सकते हैं।
पहला ऑप्शन हर्बल चाय….
शरीर को गर्म रखने वाले ड्रिंक्स में से सबसे पहला विकल्प हर्बल चाय है जिनमे तुलसी की चाय, अदरक की चाय आदि कई तरह की चाय हैं जो फायदेमंद हैं जिनका उपयोग आसानी से किया जा सकता है।
ले सकते हैं हल्दी दूध…
आमतौर पर हल्दी दूध का सेवन चोट आदि लगने के समय किया जाता है परंतु हल्दी दूध सिर्फ चोट की कारगर दवा नहीं है अपितु यह शरीर मे गर्मी बनाये रखने में भी काफी हद तक मददगार हैं अतः इसका भी नियमित सेवन किया जा सकता है।
सर्दियों से दूर रखेगा, गर्म नींबू पानी…
नींबू में पायी जाने वाली विटामिन सी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करती है और जब हम नीबूं के रस को पानी मे मिलाकर उसे गर्म करके पीते हैं तो यह और भी फायदेमंद हो जाता है।
क्योंकि गर्म नींबू पानी हमे सर्दी के मौसम में होने वाले जुखाम आदि से दूर रखता है। इसके अतिरिक्त बादाम मिल्क व दालचीनी मिल्क का भी प्रयोग किफायती है।