होटल काम करते इलेक्ट्रेशन की करंट लगने से मौत, एचटी लाइन की चपेट में आया
एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तत्तापानी में एक निजी होटल में इलेक्ट्रेशन और पलंबर का कार्य करने वाले 23 वर्षीय युवक नगीन चंद पुत्र जीतराम गांव दोगरी तहसील निहीरी की करंट लगने से मौत हो गई।
यहां होटल के समीप से बिजली की एचटी लाईन गुजर रही है। नगीन चंद वही साथ में पलमरिंग का कार्य कर रहा था। इस दौरान युवक ने जैसे ही जीआई पाइप को उठाया तो वह एचटी लाईन से टच हो गयी।
जिससे युवक को करंट लग गया और वह झटके के साथ काफी दूर जा गिरा। जिसपर होटल के स्टाफ व अन्य लोग युवक को उपचार के लिए नागरिक चकित्सालय सुन्नी ले गए।
जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि प्रशाशन की तरफ से मृतक के परिवार को फौरी तौर पर 15 हजार रुपए की राशि जारी की गई है।