होला मोहल्ला के अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में होंगे ये आकर्षक कार्यक्रम
देश विदेश के विद्वान धार्मिक आयोजन में लेंगे भाग…
गुरु की धरती पांवटा साहिब दुल्हन की तरह सज गयी है। होली मेले के लिए तैयारियाँ हो गयी हैं। 338वां होला मोहल्ला बुधवार को अखंड पाठ के साथ शुरू हो गया।
बता दे कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से होला मोहल्ला नहीं मनाया गया। लेकिन इस बार होला मोहल्ला बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और भारी संख्या में संगत के जुटने की संभावना है। जिसके लिए गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब की प्रबंधन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
प्रबंधक समिति गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मीत प्रधान हरभजन सिंह, प्रबंधक जगीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि इस बार होला मोहल्ला बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 17 मार्च वीरवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। दोपहर 1:00 बजे गुरूद्वारा साहिब से यह नगर कीर्तन निकलेगा जो गीता भवन, मुख्य बाजार से बद्रीपुर और फिर वापसी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचेगा।
शुक्रवार 18 मार्च (पूर्णमाशी) के दिन दीवान साहब बाहर खुले पंडाल में प्रातः 9:15 बजे से सांय 5:00 बजे तक सजेगा। रात को 9:00 बजे से कवि दरबार होगा। 19 मार्च दिन शनिवार प्रातः 9:00 बजे एवं अंमृत संचार प्रातः 10:00 से शीश महल मे होगा।
गुरुमत वीचारें
18 व 19 मार्च को सत्कार योग ज्ञानी रंजीत सिंह जी गौहर तख्त श्री गणराया हरमंदिर साहिब (पटना साहिब), ज्ञानी किशन सिंह जी अमृतसर वाले, सुखविंदर सिंह जी, भाई गुरदीप सिंह जी, भाई साहिब बलविंदर सिंह जी अपने मनोहर विचारों द्वारा संगत को गुरु चरणों के साथ जुड़ेंगे।
रागी जत्थे
भाई सतिंदर पाल सिंह जगाधरी, भाई सुखविंदर सिंह पंछी यमुनानगर वाले, भाई साहिब जसवीर सिंह पांवटा साहिब वाले, भाई गुलजार सिंह भाई स्वर्ण सिंह यमुना नगर वाले, भाई परमजीत सिंह, भाई राम सिंह, भाई साहिब चरण प्रीत सिंह, भाई साहिब गुरप्रीत सिंह कृपाल शीला, भाई साहिब चरणजीत सिंह, भाई गुरप्रीत सिंह, भाई कश्मीर सिंह, मीरी पीरी खालसा यमुनानगर, भाई साहिब जसपाल सिंह जुनेजा, माता गुजरी स्त्री सत्संग सभा, बेबे नानकी स्त्री सत्संग सभा और माता साहिब कौर सेवक जत्था मनोहर कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
ढाड़ी जत्थे
पंथ प्रसिद्ध ढाड़ी जत्था मलकीत सिंह जी बीए, गुरुदेव सिंह कोना अन्य जत्थेदार ढाड़ी वारा राही गुरु जस सुनाएंगे।
कवि सज्जन स. रछपाल सिंह पाल (पंजाब का रफी), स. हरभजन सिंह नाहल, पंथक कवि सरदार बलवीर सिंह बल, श्री जमीर अली जमीर मलेरकोटला, सरदार गुरु चरण सिंह, सरदार करमजीत सिंह नूर, सरदार दलबीर सिंह रियाड, हरि सिंह जाचक, सरदार शुक्रगुजार सिंह, टीवी जतिंदर कौर अनंदपुरी, अजीत सिंह फतेहपुरी, परविंदर कौर पटियाला, सरबजोत कौर सरब, गुरुशरण सिंह परवाना, सरदार कुलवंत सिंह रफीक, सरदार हरभजन सिंह जौहर, बीबी इंद्रजीत कौर, जसप्रीत कौर बटाला, सरदार दलिप सिंह बिजली, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, बीबी गुरमीत कौर दुआ एवं अन्य लोकल कवि सज्जन भी इस अलौकिक कवि दरबार में हिस्सा लेंगे।