होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर पंजाबी गायक जोबन संधू और नाटी किंग कुलदीप शर्मा मचाएंगे धूम
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में मनाए जा रहे होली मेले की अंतिम तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होना है। जिसमें युवाओं की धड़कन पंजाबी स्टार गायक जोबन संधू धमाल मचायेंगे। वहीं, पहाड़ी गानों पर नाचने को मजबूर करने वाले नाटी स्टार कुलदीप शर्मा शिरकत करेंगे।
आज तीसरी और आखरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक जोबन संधू अपने गानो से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगे। जोबन संधू के कई पंजाबी गाने सुपर हिट हो चुके हैं।
जिस के चलते वह युवाओं के दिलो की धड़कन बने हुए हैं। जोबन संधू के पांवटा साहिब आगमन पर युवा खासे उत्साहित है, खास तौर पर पंजाबी युवाओं में जोश देखा जा रहा है। लोग बेसब्री से उनके परफॉर्मेंस के इंतज़ार में है।
वहीं, पहाड़ी गानों के तलबगार भी आज झूमने को मजबूर होंगे। नाटी स्टार कुलदीप शर्मा इस दौरान अपना जादू लोगों पर बिखेरेंगे।
कुलदीप शर्मा हिमाचल में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड राज्य में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं, जिस कारण वह लोगों के बीच अपनी पहचान देने के मोहताज नहीं है।
इस आखिरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि सिरमौर उपायुक्त रामकुमार गौतम व विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम पौण्टा गुंजीत सिंह चीमा मौजूद होंगे।
बता दे कि 8 से 19 मार्च तक आयोजित होने वाले इस होली मेले की तीन दिवसीय में से दो दिन 9 मार्च व 10 मार्च को नगर परिषद मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं में कई स्टार गायक गाने गा चुके हैं।
जिनमें प्रथम नाईट की संध्या में दलीप सिरमौरी ने व दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी कलाकार गुरनाम भुल्लर ने श्रोताओं को खूब नचाया।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।
सनद रहे कि सांस्कृतिक संध्याओ में 9 मार्च को पहली संध्या के दौरान हिमाचली कलाकार दलीप सिरमौरी, काकू ठाकुर, राजगुरु व पंकज शर्मा, वंदना कला मंच ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या में शुभारंभ के मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान पहुंचे थे।
वहीं, 10 मार्च को दूसरी संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने रंग जमाया। इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग रहे।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ने बताया कि मेले के समापन के दौरान 19 मार्च को कुश्ती का आयोजन किया जाएगा।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी मौजूद होंगे।उन्होंने कहा कि मेले को सुन्दर व बेहतर बनाना नगर परिषद की प्राथमिकता है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।