होली मेले के विरोध में उतरे व्यापारी, ज्ञापन सौंप प्रशासन को चेताया….
व्यापारियों ने कहा-कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो बंद नही करेंगे बाजार…
कोरोना के मार झेल रहे व्यापारियों के मत्थे पर खींची चिंता की लकीरें……
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
विकास खंड पांवटा साहिब के व्यापारी वर्ग ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेला आयोजन के बाद पांवटा साहिब के हालात बिगड़ते हैं तो बाजार बंद नहीं किया जाएगा।
पांवटा साहिब के व्यापारियों ने तहसीलदार पांवटा साहिब के माध्यम से एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल कोरोना संकट की मार झेल रहे पांवटा साहिब के व्यापारी आने वाले खतरे की आशंका से चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि अब जब हालात सामान्य हो रहे हैं तो एक बार फिर पांवटा साहिब पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर मेला आयोजन के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो व्यापारी वर्ग बाजार बंद नहीं करेंगे ।
इस बारे में हरीश, संदर्भ गोयल, विनोद कुमार, उमेश थापा, मोहन, गग्गू नारंग आदि ने कहा की पहले ही पिछले वर्ष कोरोना वायरस के कारण व्यापार अब तक बुरी स्थिति में है।
ये भी पढ़ें : होली मेले पर झूले, दुकानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर लिया ये फैसला….
उन्होंने कहा कि अगर मेला आयोजन के बाद स्थिति बदलती है और कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो व्यापारी वर्ग बाजार बंद नहीं करेगा।
उधर इस बारे में नायाब तहसीलदार ने बताया कि व्यापारियों ने होली मोहल्ला आयोजन ना किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।
ये भी पढ़ें : वारदात : बदमाशों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया….
सुनहरी मौका : सेना भर्ती में ओपन स्कूल से दसवीं पास उम्मीदारों को मिलेगा मौका..
Police Inquiry : 4 माह की गर्भवती है दुष्कर्म की नाबालिग पीड़िता….