in ,

होली मेले पर झूले, दुकानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर लिया ये फैसला….

होली मेले पर झूले, दुकानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर लिया ये फैसला….

होली मेले पर झूले, दुकानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर लिया ये फैसला….

कोविड प्रोटो कॉल का पालन करना होगा, विपक्षी पार्षदों ने जताई चिंता….

Indian Public school

पढ़ें पूरी रिपोर्ट : मेले में क्या होगा आयोजन, क्या नही….

Bhushan Jewellers 2025

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

नगर परिषद पांवटा साहिब में होली मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस बारे में प्रशासनिक परामर्श के पश्चात नगर परिषद में बैठक आयोजित कर अहम फैसले लिए गए हैं।

बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर ने की। उन्होंने कहा कि लोगों की मेले के ऐतिहासिक महत्व व लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद में होली मेले के आयोजन का फैसला लिया गया।

उधर, विपक्षी पार्षदों की ओर से संबोधित करते हुए डॉ रोहताश नांगिया ने कहा कि मेले के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के ध्यान में रखते हुए केवल धार्मिक आयोजनों की छूट दी जानी चाहिए थी। ताकि कोविड़ के खतरे को कम किया जा सके।

उन्होंने कहा की अब जब की नगर परिषद में मेले के आयोजन का फैसला लिया गया है तो इसके सफल आयोजन के लिए सभी एकमत हैं।

ये भी पढ़ें :  वारदात : बदमाशों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया….

वहीं नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने बताया कि हालांकि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व दंगल का आयोजन नहीं किया जाएगा। लेकिन मेले में झूले और दुकानें लगाने की छूट रहेगी।

इसके साथ की में स्वास्थ्य विभाग से परामर्श कर को सख्ती से लागू किया जाएगा। ताकि भीड़-भाड़ से कोवीड के किसी तरह के खतरे की आशंका को कम किया जा सके।

ये भी पढ़ेंसुनहरी मौका : सेना भर्ती में ओपन स्कूल से दसवीं पास उम्मीदारों को मिलेगा मौका..

Police Inquiry : 4 माह की गर्भवती है दुष्कर्म की नाबालिग पीड़िता….

Written by newsghat

सुनहरी मौका : सेना भर्ती में ओपन स्कूल से दसवीं पास उम्मीदारों को मिलेगा मौका..

सुनहरी मौका : सेना भर्ती में ओपन स्कूल से दसवीं पास उम्मीदारों को मिलेगा मौका..

होली मेले के विरोध में उतरे व्यापारी, ज्ञापन सौंप प्रशासन को चेताया….

होली मेले के विरोध में उतरे व्यापारी, ज्ञापन सौंप प्रशासन को चेताया….