in

11 हजार तक का डिस्काउंट, आपके सपनों को मिल सकती है उड़ान….

11 हजार तक का डिस्काउंट, आपके सपनों को मिल सकती है उड़ान….

11 हजार तक का डिस्काउंट, आपके सपनों को मिल सकती है उड़ान….

Amazon Flagship Mobile Sale, Xiaomi 11 Lite NE 5G पर मिलेगा यह ऑफर..

यदि आप मोबाइल लवर हैं और एक अच्छा मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्लैगशिप मोबाइल फोन को कम कीमत में खरीदने की सबसे अच्छी डील आई है।

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल डेज सेल (Amazon Flagship Mobile Sale) के तहत स्पेशल ऑफर्स लॉन्च किए हैं।

इसमें विभिन्न प्रकार के मोबाइल फोन पर भारी छूट शामिल है। Amazon खासतौर पर मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट में Xiaomi के मोबाइल पर खास ऑफर्स दे रहा है। आइये डालते हैं एक नजर इन ऑफर पर।

Xiaomi 11 Lite NE 5G पर मिलेगा यह ऑफर…

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

इस फोन की असली कीमत 31,999 रुपए है। अमेजन ने ऑफर प्राइस (बैंक ऑफर समेत) 22,999 रुपए रखा है। यह ऑफ़र (Xiaomi 11 lite पर Amazon ऑफ़र) केवल ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट और EMI सुविधाओं से की गई खरीदारी के लिए मान्य है।

यानी अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 5,000 रुपए की छूट दी जाएगी।

याद रहें ये एक्सचेंज ऑफर आपके फोन की कन्डीशन पर लागू होगा कि आपका फोन कैसा काम कर रहा है उसके अनुसार ऑफ दिया जाएगा।

Mi 11 5G भी आपको कर सकता है ख़ुश..

Amazon इस मोबाइल फोन पर 11,000 रुपए (बैंक ऑफर समेत) तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसकी असली कीमत 33,999 रुपए है लेकिन अमेज़न ऑफर की तहत आपको ये फोन आपको सिर्फ  22,999 रुपए में मिल जायेगा यानी आप सीधे 11 हजार रुपए की बचत करने वाले हैं। हालांकि ये ऑफर सिर्फ उन ग्राहक के लिए है जिनके ICICI बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड है।

Mi 11 Pro 5G पर भी डालिये एक नज़र..

Amazon इस मोबाइल पर 16,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसकी असली कीमत 47,999 रुपए है।

आईसीआईसीआई बैंक के ऑफर के साथ 4,000 रुपए की और छूट शामिल है। फोन अभी 31,999 रुपए में बिक रहा है।

Amazon ने कहा कि ग्राहक एक्सचेंज के जरिए 5,000 रुपए की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। Xiaomi के बजट फोन पर Amazon भी स्पेशल डिस्काउंट दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ भारी कैशबैक भी दे रहा है।

Written by Newsghat Desk

काफी सस्ता मिल रहा है वन प्लस का ये मोबाइल वनप्लस 9 प्रो…

काफी सस्ता मिल रहा है वन प्लस का ये मोबाइल वनप्लस 9 प्रो…

घर में हुई थी मामूली कहासुनी, युवक ने पावर हाऊस की नहर में लगा दी छलांग…

घर में हुई थी मामूली कहासुनी, युवक ने पावर हाऊस की नहर में लगा दी छलांग…