कोरोना के चलते सीबीएसई की तर्ज पर रद्द करने का लिया निर्णय
प्रदेश में कोविड रिव्यू मीटिंग के दौरान हुई ये अहम चर्चा
हिमाचल में कोविड रिव्यू मीटिंग सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना स्थिति को लेकर चर्चा हुई।
वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर भी मंथन किया गया। चर्चा के बाद सीबीएसई की तर्ज पर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है।
छात्रों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट किया जाएगा। इस प्रकार परिणाम घोषित होने के उपरान्त यदि कोई विद्यार्थी परिणाम से सन्तुष्ट न हो तो उसे स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने का मौका उपलब्ध होगा।
परिवार में एक व्यक्ति की कोरोना जांच आवश्यक
हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में मंहगी होगी चीनी…
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। इसके बाद अन्य बोर्डों ने भी परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।
एक जून को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का निधन
Paonta Sahib : 41 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार…
Paonta Sahib : अवैध खनन पर कारवाई, 35 हजार जुर्माना, 2 वाहन जब्त
इस बैठक में सीबीएसई की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। रिजल्ट को तैयार करने संबंधी अभी फैसला लिया जाना है।
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह भी सहमति बनी थी कि अगर पिछले वर्ष की तर्ज पर कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें सीबीएसई द्वारा परीक्षा में बैठने का विकल्प मुहैया करवाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में जिस्मफरोशी के गिरोह का भांडाफोड, ऐसे चल रहा था धंधा..…
Paonta Sahib Weather : Sirmour के Paonta Sahib-Nahan में कैसा रहेगा मौसम..
इसके बाद कई राज्यों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी। अब हिमाचल सरकार ने भी 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।
इससे पहले हिमाचल सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी है। अब 10वीं का रिजल्ट तय मानदंडों के तहत निकाला जाना है।
हिमाचल प्रदेश में 18+ का टीकाकरण 15 जून के बाद
Sirmour : जल्द करवाएं हिम केयर योजना में पंजीकृत लोग कार्ड रिन्यू