Fair deal
Dr Naveen
in

12 मार्च को आरसीबी को मिलेगा नया कप्तान, डिविलियर्स को भी नई जिम्मेदारी

12 मार्च को आरसीबी को मिलेगा नया कप्तान, डिविलियर्स को भी नई जिम्मेदारी
Shubham Electronics
Diwali 01

12 मार्च को आरसीबी को मिलेगा नया कप्तान, डिविलियर्स को भी नई जिम्मेदारी

 

Shri Ram

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 15वें सत्र का बिगुल बज चुका है। 26 मार्च 2022 से शुरू होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बड़ा एलान करने जा रही है। 12 मार्च को टीम को नया कप्तान मिलने वाला है। पिछले वर्ष तक विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी करते थे।

12 को मिलेगा नया कप्तान

तीन बार की आईपीएल फाइनलिस्ट रही आरसीबी के पास अभी कप्तान नहीं है। पिछले वर्ष विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद से उनका यह पद खाली है।

माना जा रहा था कि आईपीएल के ऑक्शन के बाद आरसीबी अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी। लेकिन टीम ने ऑक्शन में किसी ऐसे खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया जो कप्तानी का दावेदार हो सकता हो।

JPERC 2025
Diwali 02

अब टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अनबॉक्सिंग को लेकर ऐलान किया है उसके कप्तान के नाम का ऐलान भी शामिल है। आरसीबी के कप्तान की दौड़ में 3 खिलाड़ी शामिल हैं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का नाम दौड़ में शामिल है।

Diwali 03
Diwali 03

पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को टीम का नया कप्तान बनाने की चर्चाएं थी हालांकि शुरुआती मैचों में उनके अनुपलब्धता के कारण फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट को कप्तान के दावेदारों पर विचार विमर्श करना पड़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को अपना नया कप्तान बना सकती है। हालांकि प्लेसिस को केवल शुरुआती मुकाबलों में कप्तानी करने का मौका मिल सकता है और मैक्सवेल के वापसी के साथ ही उन्हें कमान सौंपी जा सकती है।

डिविलियर्स को नई जिम्मेदारी

दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स
आईपीएल 2022 में नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। डिविलियर्स ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलेंगे। लेकिन साथ ही उन्होंने यह कहा था कि वह किसी न किसी रूप में आरसीबी के साथ जरुर जुड़े रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक डिविलियर्स आरसीबी के मेंटॉर बन सकते हैं।

टीम ने दी जानकारी

फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @RCBTweets ट्वीट करके अनबॉक्सिंग को लेकर जानकारी दी है टीम ने कई फोटोस भी शेयर किए हैं इसके अनुसार 12 मार्च को वह अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान भी करेंगे।

फ्रेंचाइजी ए बी डिविलियर्स को अपना नया मेंटॉर बनाने का भी ऐलान कर सकती है। आरसीबी के ट्वीट के अनुसार 12 मार्च को बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट के म्यूजियम क्रॉस रोड पर आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान कप्तान के नाम का ऐलान किया जाएगा।

विराट ने छोड़ा था कप्तानी

पिछले साल बढ़ते वर्क लोड को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। विराट पिछले 7 साल से टीम की कप्तानी कर रहे थे। उनकी अगुवाई में तीन बार फाइनल तक पहुंची थी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पूरी टीम
जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), फाफ डू प्लेसिस (7 करोड़), आकाश दीप (20 लाख), अनुज रावत (3.40 करोड़), शाहबाज अहमद (4.40 करोड़), महिपाल लोमरोर (95 लाख), शरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), फिन एलन (80 लाख), सुयाष प्रभुदेसाई (30 लाख), चामा वी मिलिंद (25 लाख), अनीशवर गौतम (20 लाख), नवनीत सिसौदिया (20 लाख), डेविड विले (2 करोड़), सिद्दार्थ कौल (75 लाख) और लुविंथ सिसौदिया (20 लाख), विराट कोहली (15 करोड़), ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

RCB का पूरा शेड्यूल

1) 27 मार्च: बनाम पंजाब किंग्स
2) 30 मार्च: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
3) 5 अप्रैल: बनाम राजस्थान रॉयल्स
4) 9 अप्रैल: बनाम मुंबई इंडियंस
5( 12 अप्रैल: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
6) 16 अप्रैल: बनाम दिल्ली कैपिटल्स
7) 19 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
8) 23 अप्रैल: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
9) 26 अप्रैल: बनाम राजस्थान रॉयल्स
10) 30 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस
11) 4 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
12) 8 मई: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
13) 13 मई: बनाम पंजाब किंग्स
14) 19 मई: बनाम गुजरात टाइटंस

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए करें आवेदन : डीसी

असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए करें आवेदन : डीसी

अभी यूक्रेन में फँसे है प्रदेश के 9 छात्र, 441 सकुशल लौटे प्रदेश

अभी यूक्रेन में फँसे है प्रदेश के 9 छात्र, 441 सकुशल लौटे प्रदेश