Fair deal
Dr Naveen
in

13 साल से हो रहा था मेरी बहन का मानसिक व शारीरिक शोषण : वरूण

13 साल से हो रहा था मेरी बहन का मानसिक व शारीरिक शोषण : वरूण
Shubham Electronics
Diwali 01

13 साल से हो रहा था मेरी बहन का मानसिक व शारीरिक शोषण : वरूण

– भाई बोला मेरी वहन ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या हुई है

– ससुरालियों ने नहीं की थी शव की शिनाख्त, सास ससुर हैं फरार

– कहा समाज में नाक बचाने ही हमारी सोच ने हमसें छीन ली वंदना

नालागढ़ की वंदना का शव पंजाब की पटियाला नहर में मिलने के बाद बुधवार को ऊना से मृतिका के परिवार पक्ष ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप जड़े।

मृतक वंदना के भाई वरूण केडिया व नेहा केडिया ने कहा कि समाज में नाक बचाने की हमारी सोच ने हमसें वंदना को छीन लिया।

वरूण ने बताया कि वर्ष 2008 में वंदना की शादी के बाद ही इसके पति व ससुरालियों ने इसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था।

वंदना के दो बच्चे और उसकी दैनिक जरूरतों को माता पिता पिछले कई सालों से पूरा कर रहे थे। दोनों बच्चों की डिलवरी से लेकर उसकी चिकित्सा जरूरतों का निर्वहन परिवार कर रह था।

JPERC 2025
Diwali 02

वंदना के ससुराल वाले उसे बार बार बच्चों को लेकर नालागढ़ से चले जाने को कहते थे और बेटे की दूसरी शादी करने की बात करत थे। 14 नवंबर को ससुराल पक्ष ने उसकी गुमशुदा होने की जानकारी दी।

Diwali 03
Diwali 03

हमारे बार बार बोलने के बाद ही वंदना के पति ने नालागढ़ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन उसकी तलाश करने में कोई सहयोग नहीं दिया।

वरूण ने बताया कि बच्चों से उन्हें पता चला कि पिछली रात वंदना के पति ने उससे मारपीट भी की थी। वंदना की तलाश में माता पिता व उसने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन ससुराल पक्ष ने कोई सहयोग तक नहीं किया।

पटियाला नहर में वंदना का शव मिलने के बाद पति औ ससुरालियों ने उसकी शिनाख्त तक नहीं की। यह लोग बार बार बोलते रहे यह वंदना का शव नहीं है।

उसके हाथ में डाले कड़े और अन्य सामान को ससुराल पक्ष ने पहचानने से इंकार कर दिया। वरूण ने कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और नालागढ़ पुलिस इस मामले में पूरी ईमानदारी से जांच कर रही है।

लेकिन आज उनका नालागढ़ आने का मकसद सिर्फ इतना था कि लोगों को इस परिवार की असलियत पता चल सके। उसकी गुमशुदगी के बाद भी ससुराल वाले कहते रहे कि उसे डेंगू हुआ है और वह अपने भाई के पास है।

वरूण ने रूंधे स्वर में कहा कि अगर वह लोग शुरूआत में ही प्रताडऩा को लेकर समाज का डर छोडक़र पुलिस व कानून का सहारा लेते तो आज यह दिन न देखना पड़ता।

उन्होंने समाज से भी अपील की है कि वह ऐसे मामलों में लोकलाज को किनारे करके प्रताडऩा का विरोध करें।

इस दौरान वरूण के साथ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सचिव मिनाषी राणा, नप ऊना की अध्यक्ष पुष्पा चौधरी, पार्षद उर्मिला खैधरी, इंदू, चरणदास, खामोश जैतक, महिला मोर्चा ऊना की अध्यक्ष रितू अगौत्रा, सचिव सीमा दत्ता, रविंद्र, आरती शर्मा, तबसुम बेगम, पारिवारिक सदस्य राम पाल घड़ा, पुनीत शर्मा, अरूण ठाकुर, राहुल पुरी, गुलशन सिंह, प्रोमिला वर्मा, शुभम सैणी, निशा देवी आरडी वर्मा समेत नालागढ़ के प्रवुद्ध लोग उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

NH-05 पर फिर हुआ भूस्खलन, सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग का देखें यह वीडियो

NH-05 पर फिर हुआ भूस्खलन, सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग का देखें यह वीडियो

सीएम जनता के खर्चे पर आए जनता को अनदेखा करके चले गए : राम कुमार

सीएम जनता के खर्चे पर आए जनता को अनदेखा करके चले गए : राम कुमार