15 वर्षीय मासूम हुआ लापता, पिता ने जताई अपहरण की आशंका
प्रदेश में आए दिनों लोगो के लापता व आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से रोज नए मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला शिमला के रोहड़ू में सामने आया है जहाँ एक 15 वर्षीय मासूम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है।
मिली जानकारी के मूताबिक 1 जून से ही 15 वर्षीय मासूम जो पुत्र सीता राम शर्मा निवासी ग्राम दलोदी धार चाड़ना तहसील चौपाल जिला शिमला का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह रोहड़ू में स्थित बॉयज स्पोर्ट्स होस्टल समाला में रहता था जहां से वह लापता हो गया है। वहीं मिली जानकारी के मूताबिक लापता बच्चे के पिता ने अपहरण की भी आशंका जताई है।
उधर पुलिस से मिली जानकारी के मूताबिक राजिंदर शर्मा की शिकायत पर ipc की धारा 363 के तहत पुलिस थाना रोहड़ू में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन भी की जा रही है। मामले में पिता द्वारा अपहरण की भी आशंका जताई जा रही है।