150 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार
देर रात पुलिस ने की कारवाई
उपमंडल पांवटा पुलिस ने सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए दो व्यक्ति संदीप शर्मा नवासी (सहारासा, बिहार, 30 वर्ष) एवं जीत सिंह (उत्तराखंड, 30 वर्ष) वर्तमान निवासी गोंदपुर को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना मिल रही थी की आरोपी नशा बेचने का कारोबार करते है, जिसके बाद पुलिस की टीम एएसआई मान दास, आरक्षी ओम प्रकाश और सीएनएसटी द्वारा तारुवाला में नाका लगाया गया।
इस दौरान एक कार वैगनआर एचपी 17 बी- 2552 में बद्रीपुर से एनएच 707 पांवटा साहिब शिलाई एनएच पर तारुवाला की ओर आई। जिसके बाद पुलिस ने जब उस कार को रोका तो कार की तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट पर रखे उनके कैरी बैग से 150 ग्राम चरस, 63 पॉलीथिन रैपर, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन बरामद हुई है।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, दोनों आरोपित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान डीएसपी पांवटा बीर बहादुर खुद मौके पर पहुंचे व दोनों के खिलाफ कार्यवाई अमल मे लाई गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया की दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर अदलात में पेश किया गया।
जहां अदलात ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होने कहा की रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।