155 सीसी के इंजन के साथ Yamaha X-Force जबरदस्त फीचर्स के साथ देगा एंट्री, माइलेज में टीवीएस और हौंडा को देगा मात…
भारत में प्रतिदिन टू व्हीलर लेने वालों की भरमार लगी हुई है। ग्राहकों की इसी पसंद को देखते हुए कंपनिया भी नए नए मॉडल की टू व्हीलर लॉन्च कर रही हैं इसी दौरान बड़ी निर्माता कंपनी यामाहा ने 155 सीसी इंजन की क्षमता वाला नया स्कूटर लॉन्च किया है।
गजब के फीचर्स वाली Yamaha X Force इस स्कूटर का डिजाइन लुक काफी हद तक भारत में मौजूद यामाहा एयरोक्स 155 की तरह है। यामा के स्कूटर में जो इंजन इस्तेमाल किया गया है वह भारत वाईजेडएफ R15 स्पोर्ट्स बाइक में लगाया गया है,जोकि दमदार इंजन और मजबूती का सबूत देता है।
कैसा है डिजाइन ?
फ्रंट में आकर्षक डिजाइन वाली हेडलैंप वाली इस स्कूटर जिसके साथ यूनिक डिजाइन वाले टर्न सिग्नल इंडिकेटर का इस्तेमाल किया गया है।
इंजन की खासियत ?
स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर लगाया गया है जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक पर आधारित इंजन है।
क्या है फीचर्स ?
इस जबरदस्त स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलसीडी स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
क्या होगी कीमत ?
यामहा एक्स फोर्स की शुरुआती कीमत 3,96,000 जापानी येन की के साथ मार्केट में उतारा है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 2.30 लाख रुपये होती है।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें https://m.facebook.com/newsghatofficial/